महावीर जयंती पर कत्लखाने व मांस विक्रय बंद करने के लिए सौंपा ज्ञापन

0



मालवा लाइव।पेटलावद 

पेटलावद।महावीर समिति एवं जैन सोशल ग्रुप पेटलावद मैत्री द्वारा महावीर जन्म कल्याणक पर्व पर समूर्ण कत्लखाने एवं मास विक्रय,मछली दुकान को पूर्ण रूप से बंद करने हेतु तहसीलदार  एवं सीएमओ नगर पंचायत एवं थाना प्रभारी पेटलावद को ज्ञापन देकर पूर्ण प्रतिबंध की बात की गई हैं। महावीर समिति के अध्यक्ष संजय चाणोदिया एवं जैन सोशल ग्रुप मैत्री के संस्थापक अध्यक्ष चेतन कटकानी ने बताया कि महावीर जन्म कल्याणक पर्व दिनाक 14 अप्रैल को मनाया जावेगा इस अवसर पर सम्पूर्ण जैन समाज ज्ञान,तप, धर्म की आराधना करेंगे भगवान महावीर जैन समाज के 24 वे तीर्थंकर है जिनका उद्देश्य जियो ओर जिनो दो एवं अहिंसा परमोधर्म है उनके इस उद्देश्य को सार्थक करते हुए एवम माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार महावीर जयंती पर्व पर सम्पूर्ण कत्लखाने एवं मास विक्रय,मछली दुकान को बंद करने हेतु ज्ञापन दिया गया है। ओर प्रशासन ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है,इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजय बरबेटा,सचिव विनोद बाफना ,अंकित कटकानी आदि सदस्यगण उपस्थित थे।

Tags

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)