24 कुंडीय यज्ञ की तैयारियों को लेकर प्रचार रथ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना

0




मालवा लाइव@डेस्क पेटलावद

पेटलावद। गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद के तत्वाधान में आयोजित हो रहे 4 दिवसीय 24 कुंडीय यज्ञ की तैयारियों को लेकर प्रचार रथ रवाना किया गया।

यह प्रचार रथ गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी गोपाल चौधरी, निलेश पालीवाल, रजनीकांत शुक्ला व परिवाजक नीरज पटेल, युवा दीपेश गुप्ता की उपस्थिति में रवाना किया गया।

 प्रचार रथ के लिए सफलता विद्या मंदिर के संचालक ने अपना वाहन गायत्री शक्तिपीठ को निःशुल्क उपलब्ध करवाया है। ट्रस्टियों ने बताया कि यह प्रचार रथ पेटलावद तहसील की 77 पंचायतों के प्रत्येक गांव में पहुंचेगा एवं 27 से 30 अप्रैल तक होने वाले गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद पर यज्ञ के बारे में आम लोगों को जानकारी प्रदान करेगा। प्रचार रथ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक गांव व घरों तक यज्ञ के बारे में जानकारी पहुंचे एवं अधिक से अधिक लोग यज्ञ का लाभ लेने के लिए पेटलावद पहुँचे। रथ में प्रचार सामग्री भी रखी गई है जो गांव गांव पहुचेगी।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)