हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर दी विदाई

0

 




मालवा लाइव।रायपुरिया 


रायपुरिया। वैशाख के इस पावन महीने में प्रत्येक समुदाय में धर्ममय माहौल बना हुआ है। हर जगह धार्मिक कार्यक्रम, धार्मिक यात्राएं हो रही है।

श्रीरामशरणम से भी झाबुआ के साधको के लिए स्पेशल साधना सत्संग हरिद्वार में हो रहा है। जिसमे श्रीरामशरणम उप समिति रायपुरिया के क्षेत्र से साधक हरिद्वार के लिए रवाना हुए। जिनका स्वागत आज गाव के प्रधान सुखराम मेड़ा ने हार फूल और तिलक लगाकर किया।

सभी साधको की यात्रा के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर पीएन पंवार, डॉक्टर नाथुलाल पाटीदार, अनिल पाटीदार, पुरषोत्तम पाटीदार एवं अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित थे। देखा जाय तो कोरोना काल के बाद ईश्वर के प्रति ,धर्म के प्रति इंसान की आस्था बडी है गाव में पिछले दिनों तीन श्रीमदभागवत कथा,एक शिवमहापुराण कथा सम्प्पन हुई , कई  श्रद्धालु तीन धाम यात्रा, चार धाम यात्रा पर भी गए हुए है जैन समाज से एक बालिका ने दीक्षा ग्रहण की ,दो दिन पहले  जिन शासन स्थापना दिवस भी मानाया ,स्थानीय श्रीराम शरणम पर भी नित्य अमृतवाणी सत्संग पाठ भी चल रहा है  क्षेत्र में कई जगह धार्मिक समारोह भी चल रहे है।

फ़ोटो

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)