वाग्वर औदीच्य ब्राह्मण समाज का सामूहिक यग्योपवित संस्कार सम्पन्न

0

 






मालवा लाइव।थांदला

थांदला -ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम जी की कृपा एवं समर्थ सद्गुरु सरस्वती नंदन स्वामी जी की प्रेरणा से वाग्वर औदीच्य ब्राह्मण समाज थांदला द्वारा आज दिनाक 18/05/22 सुबह 7 बजे से स्थानीय परशुराम वाटिका में सामूहिक यग्योपवित संस्कार का भव्य और सफल आयोजन किया गया,कार्यक्रम में 5 बटुक ब्राह्मणों का यग्योपवित संस्कार आचार्य पंडित श्री सूरेन्द्र आचार्य,आचार्य जैमिनी शुक्ला सहित ब्राह्मणों द्वारा सम्पन्न करवाया गया जिसमे बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित हुए।

  स्थानीय वाग्वर औदीच्य ब्राह्मण समाज के लिए ये बड़े  हर्ष और गर्व का विषय था कि समाज मे सामूहिक यग्योपवित संस्कार थांदला में  लगभग 19 वर्षो बाद समाज के अध्य्क्ष किशोर आचार्य की अद्ययक्षता में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में नगरपरिषद अध्य्क्ष बंटी डामोर समाज के वरिष्ठ श्री रंग जी आचार्य, हरीश भट्ट,रमेश उपाध्याय,डॉ जाया पाठक,किशोर आचार्य,बालमुकुंद आचार्य,राजेन्द्र भट्ट,तरुण भट्ट,आदि बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।गरिमामय कार्यक्रम के पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)