पेटलावद की ग्राम पंचायत बामनिया में अपशिष्ट जल प्रबंधन हेतु टीम ने किया भ्रमण

0

 



पेटलावद।मालवा लाइव

जिले में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) द्वितीय चरण के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रंबंधन का कार्य श्रीमान कलेक्टर महोदय श्री सोमेश मिश्रा एवं मुख्यकार्यालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत झाबुआ श्री सिद्धार्थ जैन के नेतृत्व में किया जा रहा है, इसी क्रम में जिले के ऐसे बड़े ग्राम जिनका अपशिष्ट जल काफी मात्रा में निकलता है उसको विभिन्न तकनीकों से उपचारित कर पुनः उपयोग में लेने हेतु यूनिसेफ दिल्ली के सहयोग से प्राइमूव पुणे की तकनीकी टीम जिले के संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षित एवं हैण्डहोल्डिंग सपोर्ट  देने का कार्य कर रही है।उक्त तकनीकी दल द्वारा पेटलावद ब्लॉक की ग्राम पंचायत बामनिया  का भ्रमण कर ग्राम के अपशिष्ट जल को डी-वाट्स तकनीकी द्वारा उपचारित करने के लिए तकनीकी प्रक्रिया ड्रॉइंग, डिजाइन एवं स्टीमेट आदि तैयार करने की प्रक्रिया बताई गई।टीम द्वारा पूरे गाँव का भृमण कर थाने के पीछे उलपब्ध जमीन को देखा एवं इसका डमी लेआउट उत्क्रष्ट विद्यालय प्रांगण में दिया गया।     इस  अवसर पर प्राइमूव पुणे की ओर से श्री रमेश अग्रवाल एवं श्री आकाश गायकवाड़ ने तकनीकी मार्गदर्शन दिया,इस कार्यक्रम में पेटलावद एसडीएम श्री शिशिर गेमावत जी(IAS),जनपद पंचायत सीईओ श्री अमित व्यासजी उपस्थित रहे, साथ ही सहायक यंत्री श्री सी.एस.अलावा जी,ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन पेटलावद श्री बाबुलाल परमार, उपयंत्री श्री राकेश पटेलिया,श्री जी. एस. अहिरवार, श्री पवन गुप्ता, श्री नीरज पांचाल,श्री लोकेश सोलंकी,श्री नरेंद्र चौहान एवं थांदला जनपद पंचायत से सहायक यंत्री,ब्लॉक समन्वयक सुश्री ज्योति भाभर एवं समस्त उपयंत्री हुए तथा ग्राम पंचायत  बामनिया सरपंच श्रीमति रामकन्या मकोड़,उपसरपंच श्री लोकेंद्र कटकानी ,रोजगार सहायक श्री भारत अरड़ उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)