मेगा कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएगे-कलेक्टर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बुधवार एवं गुरूवार को मेगा कैम्प लगाया जाएगा

0

 




मालवा लाइव।झाबुआ

झाबुआ,कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें पाया की जिले में केवल 48 प्रतिशत ही आयुष्मान कार्ड बनाए गए है। इस हेतु आमजन ग्रामीणों को जनजागृति के माध्यम से शतप्रतिशत कार्ड बनाए जाने एवं प्रत्येक विकास खण्ड ग्राम पंचायत में प्रत्येक बुधवार, गुरूवार को मेगा कैम्प लगाकर शतप्रतिशत कार्ड बनाए जाए इस हेतु ग्राम पंचायत के सचिव, जीआरएस को भी इसमे अहम जिम्मेदारी से ग्राम पंचायत के सभी पात्र लोगों का शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग निरंतर समन्वय कर शतप्रतिशत कार्ड बनाने के लिए अपने स्टाफ के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। 

जिला प्रबंधक सीएससी इस कार्य हेतु निरंतर मानिटरिंग करेंगे एवं प्रतिदिन कितने कार्ड बने इसकी जानकारी प्रस्तुत करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व समस्त आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की सतत समीक्षा करेंगे एवं जहां लापरवाही होती है सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। यह कार्यवाही पूरे माह मई में चलेगी। 

इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, एसडीएम झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर.एस.बघेल, जिला प्रबंधक सीएससी श्री सुमित हिन्डोन, डीआईओ एनआईसी श्री कपिल कुमावत, सीईओ जनपद पंचायत झाबुआ श्री अर्पित गुप्ता, प्रभारी तहसीलदार श्री जितेन्द्र सोलंकी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री बी.एस.सस्तिया एवं सीडीपीओ पेटलावद सुश्री इशिता मसानिया उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बीएमओ, सीएमओ, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)