पेटलावद की खिलाड़ियों ने भोपाल में फाइनल मुकाबला जीतकर लहराया अपना परचम

0

 





पेटलावद।मालवा लाइव

भोपाल प्रीमियम लीग में पेटलावद के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है। इस लीग मैच में खिलाड़ियों ने रन भी बनाए और अपनी बालिंग से प्रभावित भी किया।

 इंदौर भोपाल जैसी टीमों को हराकर खिताब अपने नाम किया। पेटलावद के सचिन पीपाड़ा टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज के रूप में चुने गए। जिन्होंने 2 शतक भी लगाए। भोपाल प्रीमियम लीग मैं झाबुआ बिसन के लिए पेटलावद से टीम के ऑनर महादेव कंस्ट्रक्शन के निलेश पुरोहित थे। झाबुआ जिले से मनमोहन सिंह राजपुरोहित, उत्तम जैन, सचिन पीपाड़ा, हिमांशु सेन, लोकेश वैष्णव, अनीश खान, विशेष मोन्नत, मुदित शुक्ला, कुणाल चौहान, शरद बेस, यशवर्धन ठाकुर, वेदांत सेन, रोहित डामर टीम में शामिल थे।जिन्होंने झाबुआ विशन को फाइनल मुकाबला जिताया।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनोद पुरोहित, रवि राजपुरोहित, गजेंद्र सिंह डोडिया, योगेश कुमार गामड़, प्रदीप राठौर गोलू मंसूरी आदि खिलाड़ियों ने बधाई दी है।

फ़ोटो

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)