जयस की कार्यकारिणी गठित कांतिलाल गरवाल जिला प्रभारी और रमेश कटारा जिलाध्यक्ष नियुक्त

0

 



मालवा लाइव।पेटलावद


पेटलावद- नई मंडी प्रांगण में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चिंतन मनन हुआ सबने एक स्वर में कहा कि जयेश एक विशुद्ध गेर आदिवासी संगठन है इसे किसी भी राजनीति भेंट नही चढ़ने दिया जाएगा इस अवसर पर  युवाओ ओर वरिष्ठजनों की सहमति से जिला झाबुआ की जयस कार्यकारणी का गठन हुआ इसमे सर्व सहमति से कांतिलाल गरवाल को जिला जयस प्रभारी मनोनीत किया वही रमेश कटारा को जयस जिलाध्यक्ष ओर बबलू वसुनिया को जयस कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया कार्यकारणी में उपाध्यक्ष शंकरसिंह पाल,अमरसिंह  भाबोर, महासचिव सुनील मचार पेटलावद,रंजन डामोर थांदला, भारत अखड़िया ,थावरसिंग सोलंकी, सचिव कपिल डामोर पेटलावद,,भारत भूरिया झाबुआ, विनोद गेहलोत थांदला, मुन्ना भूरिया राणापुर, रवि डामोर रामा, कोषाध्यक्ष गणेश पटेल,अर्जुन डामोर थांदला जिला आईटी सेल प्रभारी खुशाल भाबर पेटलावद ,दिनेश कटारा थांदला ओर जिला मीडिया प्रभारी संदीप वहनिया को बनाया गया

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)