जयस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजों को किये बिस्किट व चिप्स वितरित किये :-

0

 





मालवा लाइव - जयराज भट्ट


पेटलावद- हमारे  देश मे सबसे अधिक आदिवासी बाहुल्य  वाला राज्य मध्यप्रदेश है।आज के दिन 13 मई 2013 के दिन   बड़वानी  जिले में  जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन "जयस" की स्थापना फेसबुक महापंचायत के माध्यम से समाज के दो दर्जन से अधिक समाजवादी विचारधारा वाले उच्च  शिक्षित युवाओ ने की थी ।इसी तारतम्य में आज जयस झाबुआ के जिला प्रभारी श्री कांतिलाल गरवाल ने अपनी टीम के साथ स्थानीय सिविल हॉस्पिटल पेटलवाद में पहुंचकर  जरूरतमंद मरीजो को बिस्किट व चिप्स वितरित कर ,जयस स्थापना दिवस को विशेष दिवस के रूप में मनाया।साथ ही गरवाल ने हॉस्पिटल में इलाज ले रहे भाई - बहनों ,बुजुर्गों के शीघ्र  स्वस्थ रहने की  बाबादेव से विनती की।उल्लेखनीय है कि जयस एक सामाजिक वैचारिक क्रांति है ,जो वर्तमान में  आदिवासियों के साथ हो रहे शोषण ,अत्याचार ,पलायन ,कुपोषण , के विरुद्ध व संवैधानिक हक अधिकारों  को प्राप्त करने के लिए युवा  लामबंद हो कर मुखर हो रहे है, ।निकट भविष्य में आमूलचूल परिवर्तन के संकेत दे रहे है।

जिसमें उपस्थित खुशाल भाभर आईटी सेल प्रभारी झाबुआ पेटलावद के युवा नेता पारस मेड़ा वजु गरवाल गोविंद मुणिया देवीलाल भाभर कैलाश मुणिया एवं समस्त जयस कार्यकर्ता उपस्थित थे !

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)