जय श्री कृष्ण👏🏻
संस्थापक - प. पू. गुरूदेव आचार्यडाँ देवेन्द्र जी शास्त्री (धारियाखेडी)
मन्दसौर (म. प्र.)
09977943155
☀ ~ आज का श्रीविद्या पंचांग~☀
☀ 09 - Jun - 2022
☀ Mandsaur, India
☀~ श्रीविद्या पंचांग ~☀
🔅 तिथि नवमी 08:23 AM
🔅 नक्षत्र हस्त +04:27 AM
🔅 करण :
कौलव 08:23 AM
तैतिल 08:23 AM
🔅 पक्ष शुक्ल
🔅 योग व्यतीपात +01:49 AM
🔅 वार गुरूवार
☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय 05:41 AM
🔅 चन्द्रोदय 01:58 PM
🔅 चन्द्र राशि कन्या
🔅 सूर्यास्त 07:16 PM
🔅 चन्द्रास्त +02:12 AM
🔅 ऋतु ग्रीष्म
☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1944 शुभकृत
🔅 कलि सम्वत 5124
🔅 दिन काल 01:35 PM
राक्षस संवत्सर
🔅 विक्रम सम्वत 2079
🔅 मास अमांत ज्येष्ठ
🔅 मास पूर्णिमांत ज्येष्ठ
☀ शुभ और अशुभ समय
☀ शुभ समय
🔅 अभिजित 12:01:42 - 12:56:03
☀ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त 10:13 AM - 11:07 AM
🔅 कंटक 03:39 PM - 04:33 PM
🔅 यमघण्ट 06:35 AM - 07:29 AM
🔅 राहु काल 02:10 PM - 03:52 PM
🔅 कुलिक 10:13 AM - 11:07 AM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 05:27 PM - 06:22 PM
🔅 यमगण्ड 05:41 AM - 07:23 AM
🔅 गुलिक काल 09:05 AM - 10:46 AM
☀ दिशा शूल
🔅 दिशा शूल दक्षिण
☀ चन्द्रबल और ताराबल
☀ ताराबल
🔅 अश्विनी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
☀ चन्द्रबल
🔅 मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु, मीन
*महेश नवमी*
ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 09 जून, गुरुवार को है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। इस अवसर पर हम आपको शिवपुराण में लिखे कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिन्हें करने से हर मनोकामना पूरी हो सकती है। ये उपाय बहुत ही आसान है।
भगवान शिव को कच्चे चावल चढ़ाने से धन लाभ होता है ।
भगवान शिव को बेला के फूल चढ़ाने से सुंदर पत्नी मिलती है ।
शिवलिंग का अभिषेक गाय के घी से करने से कमजोरी दूर होती है ।
महादेव की पूजा हरसिंगार के फूलों से करें तो सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है ।
कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से नए वस्त्र मिलते हैं ।
महादेव को जूही के फूल चढ़ाने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती ।
धतूरे के फूल से पूजा करने पर महादेव सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं ।
भगवान शिव को गेहूँ चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है ।
शिवजी की पूजा चमेली के फूल से करने पर वाहन सुख मिलता है ।
शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से जीवन में सभी सुख मिलते हैं ।
*गंगा दशहरा*
09 जून 2022 गुरुवार को गंगा दशहरा समाप्त ।
भारतीय संस्कृति में गंगा का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में भी गंगा का देव नदी कहा गया है यानी देवताओं की नदी। गंगा दशहरा के मौके पर हम आपको बता रहे हैं गंगा जल के कुछ आसान उपाय।
अगर परिवार के लोगों में नहीं बनती तो रोज सुबह पूरे घर में गंगा जल छिड़के ।इससे घर की नेगेटिविटी कम होगी और शांति का माहौल बनेगा ।
दक्षिणावर्ती शंख में गंगा जल भर कर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें ।इससे भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होगी ।
परिवार में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो पीपल के पेड़ पर रोज गंगा जल चढ़ाएं, क्योंकि पीपल में भगवान विष्णु का वास मना गया है ।
दुकान में किसी ने तंत्र प्रयोग किया हो तो पूरी दुकान में गंगा जल छिड़के ।इससे उस जगह की नेगेटिविटी खत्म हो जाएगी और व्यवसाय चलने लगेगा ।
☀~ श्रीविद्या पंचांग ~☀
कार्यालय
श्रीविद्यापचांग
सिद्धचक्र विहार
मन्दसौर मध्यप्रदेश
आप का दिन शुभ हो
भारतमाता की जय
09977943155