पंडित नागर की कथा से प्रेरित होकर 250 से अधिक ग्रामीणों ने पुनः अपनाया हिन्दू धर्म

0






मालवा लाइव।रायपुरिया


रायपुरिया। ग्राम गुलरीपाड़ा में करीब 250 से अधिक ग्रामीणों ने हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था। इस बीच जामली व बेकल्दा में जब मालवा के संत पंडित कमल किशोरजी नागर के द्वारा भागवत कथा की जा रही थी, तो कथा से प्रेरित होकर हिंदू से ईसाई बने सभी ग्रामीणों ने पुनः हिंदू धर्म अपना लिया और फिर ग्राम गुलरीपाड़ा में पंडित कमल किशोर जी नागर के सानिध्य में श्री राम दरबार मंदिर की स्थापना की गई।

 प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 4 जून से शुरू हुआ। जिसका 8 जून को समापन हुआ। जहां पंडित कमल किशोर जी नागर के मुखारविंद से एकदिवसीय सत्संग प्रवचन का आयोजन हुआ। कथा पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जनता ने धर्म लाभ लिया। मंदिर निर्माण में क्षेत्रीय विधायक वालसिंह मेडा के द्वारा भी सहयोग करते हुए 2 लाख रुपये से अधिक राशि दी गई।

फ़ोटो

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)