जिला पंचायत उपाध्यक्ष डामर ने जमा किया फार्म वही जनपद अध्यक्ष सोलंकी ने लिया फार्म, भाजपा - कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ेगी

0

 


तन्मय चतुर्वेदी।मालवा LIVE

पेटलावद में भाजपा के पदाधिकारी सुश्री निर्मला भूरिया की उम्मीदवारी को ही नही पचा पा रहे है। पिछले कुछ दिनों से जारी पार्टी में सन्तोष अब सोशल मीडिया पर भी दिखाई देने लगा है। इस असन्तोष की पुष्टि जब हुई जब जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी फार्म लेने निवार्चन कार्यालय पहुँचे। इधर जयस के उम्मीदवार के रूप में प्रेमसिंह भूरिया भारत आदिवासी पार्टी( bap) से बालूसिंह गामड़ भी पदाधिकारीयो के साथ फार्म लेने पहुँचे।  कांग्रेस नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष अकमालसिंह मालू भी रैली के रूप के फार्म भरने के लिए पहुँचे। मालू यहां से कांग्रेस के टिकिट के लिए प्रयासरत थे। कांग्रेस ने यहां से वर्तमान विधायक वालसिंह मेड़ा को ही उतारा है। ऐसे में मालू डामर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भाग्य आजमा रहे हैं। रैली में शामिल लोग नारेबाजी करते हुए ढोल ढमाके के साथ पहुँचे।फिलहाल राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही। नाम वापसी के बाद स्थिति साफ होगी लेकिन जो हालात बन रहे हैं उससे तो एक बात तय है कि दोनों दलो की राह आसान नही दिखाई दे रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)