विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नियुक्त व्यय प्रेक्षक दीपक झाला ने एफएसटी, एसएसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी टीमों के दल प्रमुखों की बैठक ली निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषों की जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिए

0


बिलाल खत्री।बड़ी खट्टाली

अलीराजपुर, विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक  दीपक झाला ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एफएसटी, एसएसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी टीमों के दल प्रमुखों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान पूर्ण पारदर्शी तरीके से टीमों द्वारा नियमित माॅनिटरिंग की जाए। किसी भी स्तर पर आयोग के दिषा निर्देषों को नजरअंदाज ना किया जाए। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन 2023 निर्भीक, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु उक्त समस्त टीमों के दल प्रमुखों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा एफएसटी, एसएसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी टीमों को सौंपे गए दायित्वों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने उक्त टीमों के प्रमुखों को निर्वाचन आयोग के निर्देषों तथा उक्त टीमों के दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उक्त टीमों को आयोग द्वारा सौंपे गए दायित्वों के अनुसार प्रभावी तरीके से कार्य संपादन के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, डिप्टी कलेक्टर  योगेन्द्र मौर्य सहित अन्य अधिकारीगण एवं एफएसटी, एसएसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी टीमों के दल प्रमुख गण उपस्थित थे।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)