मालवा LIVE।डेस्क
कल्याणपुरा। जुलवानिया सरपंच केगु निनामा का अपहरण करने के मामले में 19 आरोपियों पर अपहरण का मामला कल्याणपुरा पुलिस ने दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर करीब 2 बजे के आसपास कल्याणपुरा पुराना बस स्टैंड पर केगु निनामा किसी काम से आया था तभी आचानक 15-20 लोग आते है उसे अपनी बाइक पर अपहरण कर के ले गए। मामले की खबर जब परिजन को लगी तो परिजन कल्याणपुर थाना पहुंचकर हंगामा करने लगे। हंगामे के बाद पुलिस हरकत में आई और तलाश शुरू करीब शाम को 6:00 बजे कागलखो के जंगल मे से अपहरण हुए व्यक्ति को अपहरणकर्ता चुंगल से छुड़ाया।
क्या है मामला
जुलवानिया गांव के विनोद पिता हमीर भाबोर निवासी जुलवानिया मोटर सायकल से दिनांक 26.10.2023 को दुधी परवट रोड पर कागलखों के रहने वाले कैरु अमलियार की गाड़ी का आमने सामने टकरा जाने से ऐक्सीडेन्ट हो गया था। जिसमें कैरु अमलियार की मौत हो गयी थी। मौत का बदला लेने दिनांक 27.10.2023 को कागलखों के कैरु अमलियार के परिवार के लोग ग्राम जुलवानिया में आये थे। वहां पर भील पंचायत हुई थी। कागलखों के लोगों ने बदले में 06 लाख रुपये की मांग की थी। गांव के पंचों ने भील पंचायत में 02 लाख 70 हजार रुपये कैरु के परिवार वालों को देने का तय किया था, लेकिन कागलखों के लोग नहीं माने और बोले कि हम 06 लाख रुपये हीं लेंगे और चले गये। भील पंचायत में कोई निपटारा नहीं हुआ। कागलखों के लोग सरपंच केगु पर रंजीश रख कर बोले कि यह ही बैर के पैसे नहीं देने दे रहा है और चले गये। दिनांक 28.10.2023 को करीबन 02 बजे दिन में केतु भगौर से कल्याणपुरा आ रहा था तभी एचपी पेट्रोल पम्प मेघनगर रोड के सामने ग्राम कागलखों के 15 से 20 लोग दिखे जिसमें से मोहन अमलियार और राकेश पिता हुए अमलियार ने मुझे हाथ देकर रोका तो मैं नहीं रुका। तभी पैमा पिता काला अमलियार, टिटिया पिता झीतरा अमलियार. राकेश अमलियार, नब्जा पिता दल्ला गणावा, कमेश पिता झीतरा अमलियार, कैलाश पिता झीतरा अमलियार, हवसिंह पिता काला अमलियार, मोहन पिता सोमला अमलियार, रामसिंह पिता सोमला अमलियार, घुमा उर्फ धम्मा पिता वैलसिंह अमलियार,. कुबैर पिता दलसिंह परमार, बन्दु पिता कसना राठौर दिनेश पिता कसन राठौर, दिनेश पिता कसन राठौर निवासीगण ग्राम कागलखो, अमरु पिता जलिया भाबोर निवासी दुधी, भमरिया पिता जलिया भाबोर ग्राम दुधी, राकेश पिता कालु डामौर निवासी धामन्दा, मुनसिंह पिता वाला वसुनिया निवासी ग्राम मोकमपुरा, पारसिंह पिता वाला वसुनिया निवासी मौकमपुरा, रामसिंह पिता दल्लु गणावा निवासी कागलको ने मोटर सायकिलों से केगू का पिछा किया और अपहरण कर लिया। मारपीट भी की।