पेटलावद। टुडे रिपोर्टर
आगामी निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते निर्वाचन आयोग की गठित टीम द्वारा जिले की सीमा ग्राम भाभरापाडा SST टीम व चौकी प्रभारी करवड उप निरीक्षक राजाराम भगोरे व पुलिस टीम द्वारा सघन चैकिंग के दौरान वाहनों को चैक करते एक कार के चालक द्वारा एक लाख रूपयें संदिग्ध रूप से ले जाना पाया गया। कार के चालक से उक्त नगद राशि के संबंध में पूछताछ करते कोई दस्तावेज पेश नहीं किये गये जिसे जप्त कर जिला स्तर पर गठित टीम द्वारा छानबीन की जा रही है।