सर्वपितृ अमावस्या पर गायत्री शक्तिपीठ पर 120 परिजनों ने तर्पण एवं पिंडदान का क्रम किया संपन्न।

vanvasitoday
0

 बंटी व्यास शाजापुर 


शाजापुर। सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के पावन अवसर पर आज दिनांक 14 अक्टूबर को गायत्री शक्तिपीठ पर अपने पितरों का स्मरण करते हुए लगभग 120 परिजनों ने तर्पण एवं पिंडदान का क्रम संपन्न किया l इसी क्रम में कोरोना में दिवंगत हुए स्थानीय परिजनों एवं सीमा पर शहीद हुए सैनिक को भी  जलांजलि अर्पित कर सभी ने तर्पण एवं पिंडदान संपन्न किया। कल दिनांक 15 अक्टूबर से 5:00 बजे प्रातः घट स्थापना के साथ नवरात्रि के कार्यक्रम प्रारंभ होंगे जिसमें प्रतिदिन प्रातः 7:30 से 9:30 तक पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं समस्त प्रकार के संस्कार निशुल्क रूप से संपन्न कराए जाएंगे गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री प्रदीप कुमार वैद्य ने शाजापुर के समस्त धर्म प्रेमी परिजनों से उपरोक्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का आग्रह किया

*हरीश शर्मा ट्रस्टी गायत्री परिवार ट्रस्ट शाजापुर

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)