अपने पूर्वजों का भावपूर्ण तर्पण कर किया स्मरण

0


रायपुरिया। रजनीकांत शुक्ला

गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद के तत्वाधान में गायत्री परिवार बनी द्वारा ग्राम बनी में सर्व पितृ  मोक्ष अमावस्या के दिन पितृओं हेतु तर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जो निशुल्क था ।जिसमें बनी पेटलावद,रामनगर, टेमरिया, बरवेट,जामली रायपुरिया आदि जगहों के 45 से अधिक लोगो ने भागीदारी कर अपने पूर्वजों का तर्पण किया । कार्यक्रम का संचालन रतलाम शहर के गायत्री परिजन व पश्चिम रेलवे के हिंदी विभाग के अधिकारी श्री दलबीर सिंह जी चौधरी व गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद के परिवाजक श्री नीरज जी पटेल ने किया।

शक्तिपीठ का यह तीसरा व बनी ग्राम का पहला कार्यक्रम था । कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह था ।गांव के परिजनों ने व्यवस्था में महती जिम्मेदारी निभाई।



कार्यक्रम में गायत्री परिवार शक्तिपीठ पेटलावद के प्रमुख ट्रस्टी  कृष्ण सिंह राठौर श्री राजेंद्र पाटीदार  रजनीकांत शुक्ला गायत्री परिवार  के तहसील प्रमुख श्री रामाजी पटेल,लायंस क्लब पेटलावद के अध्यक्ष यश रामावत, मोहन भाई गहलोत, राधेश्याम जी आंजना, कान्हा जी पाटीदार, तेजू भाई पाटीदार, बाबूलाल जी पाटीदार, ओम प्रकाश राठौड़, बाबूलाल परेल , वजेराम पटेल,

मोढ़ी राम जी , भगवानलाल  पाटीदार , जीवन पाटीदार , रवि पाटीदार , आनंदराम पाटीदार  भेरूलाल पाटीदार प्रज्ञेश पाटीदार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 



यश रामावत ने कार्यक्रम की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए  उसके संयोजन को लेकर की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते  हुए आज के दिन पूर्वजों के स्मरण का महत्व बताया। श्री राजेंद्र पाटीदार रामजी पटेल ने अगले वर्ष भी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई। उपस्थित परिजनों को गायत्री मंत्र लेखन पुस्तिका स्टीकर व बुद्धि बढ़ाने की वैज्ञानिक विधि की बुक देते हुए जीवन भट्ट ,बाबूलाल जी पटेल, मांगीलाल जी, शंभू लाल जी,  श्री चौधरी जी ने उसके महत्व को बताया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)