बंटी व्यास ।शाजापुर
शाजापुर। मतदाता जागरूकता (SVEEP) के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल सी एम राईज विद्यालय शाजापुर में आज दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के संदेश अपने हाथों पर मेहंदी से उंकेरकर आगामी विधानसभा चुनाव 17 नवंबर 2023 को शतप्रतिशत मतदान की प्रेरणा हेतु मेहंदी रचाकर मतदाताओं को जागरूक करने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की रंगोलिया बनाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरणादायक संदेश दिए गए। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सविता सोनी मेम के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिताओं में कक्षा 9 वी से कक्षा 11 वीं की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
आयोजन श्रीमती विद्या दोगाया, श्रीमती पूनम ओझा, श्रीमती विनीता विश्वकर्मा व कुमारी निकिता शर्मा के संयुक्त मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्राओं को बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हम अपने परिवार व परिवेश और समाज में मतदान के लिए अधिक से अधिक जागरुक कर एक मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला रखने में अपना अमूल्य मत अवश्य करें। हम शिक्षित वर्ग को चाहिए कि स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए लोगो को जागरुक कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते रहे। इस अवसर पर जन शिक्षक श्री लोकेश राठोर तथा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री आनंदीलाल मकवाना, श्री जागेश सोनी, श्री अंबाराम राजोरिया, श्री कमलेश नागर, श्री जितेन्द्र भावसार सहित सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।