नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद 9 नामांकन वैध, देखिए कौन किस पार्टी से है मैदान में

0

 




पेटलावद। टुडे रिपोर्टर

नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद कुल 9 नामांकन वैध पाए गए। शेष एक से अधिक आवेदन होने से शेष निरस्त किए गए।

रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम अनिल राठौर ने बताया एक भी नामंकन निरस्त नही हुआ। अकमालसिह मालू डामोर ने एक कांग्रेस से तो एक निर्दलीय फॉर्म जमा किया था जिसमे कांग्रेस से बी फॉर्म प्राप्त नही होने की स्थति में कांग्रेस का नामांकन निरस्त किया गया। निर्दलीय स्वीकार किया गया।

इसी प्रकार अब पेटलावद विधानसभा में कोमलसिंह बापूसिंह डामोर (आम आदमी पार्टी) निवासी पिथनपुर रामा, निर्मला दिलीपसिंह भूरिया (भारतीय जनता पार्टी)निवासी माछलिया रामा, रामचंद्र सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी) निवासी सुल्तानपुरा करवड़, वालसिंह बहादुर मैडा (इंडियन नेशनल कांग्रेस) निवासी झकेला, इंजीनियर बालूसिंह गामड़ (भारत आदिवासी पार्टी) निवासी गोदड़िया, रामेश्वर सिंगार (जनता दल यू) निवासी रामा, अकमालसिह मालू डामोर (निर्दलीय) निवासी भीमकुण्ड रामा, प्रेमसिंह भूरिया (निर्दलीय) निवासी उनई पेटलावद, सतन कालू कटारा (निर्दलीय) निवासी मातासुला पोस्ट रजला के नामंकन वेध पाए गए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)