मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मशाल रैली का आयोजन

0

 


तन्मय चतुर्वेदी।मालवा लाइव

पेटलावद। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत
( जिला स्वीप नोडल )के निर्देशानुसार स्वीप प्रोग्राम के तहत आज पेटलावद में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मशाल/केंडल मार्च तहसील कार्यालय से श्रद्धांजलि चौक तक निकाली गई। 

मशाल, कैंडल रैली में सम्मलित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता के नारे लगाए। रेली का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करना एवम मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है।


मशाल, कैंडल रैली में अनुविभागीय अधिकारी अनिल कुमार राठौर, तहसीलदार श्री निगवाल, नायब तहसीलदार श्री सालवी, जनपद पंचायत सीईओ राजेश दीक्षित, थाना प्रभारी राजू बघेल, सीएमओ श्रीमती आशा भंडारी, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास सुश्री इशिता मशानिया, बीआरसी श्रीमती रेखा गिरी, बीईओ श्री यादव, अर्पित तिवारी एनआरएलएम, महेश काग एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण व कर्मचारीगण आदि सहभागी रहे। रैली का समापन तहसील कार्यालय में हुआ। अंत मे एसडीएम अनिल राठौर ने रैली में सम्मलित सभी का धन्यवाद देते हुए अपील की गई कि इस बार सभी मतदाता अपने अमूल्य मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)