गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद पर नवरात्री के उपलक्ष्य मे गायत्री परिजनों द्वारा की गईं साधना की पूर्णाहुति पर पंचकुंडीय यज्ञ संपन्न हुआ । जिसमें बड़ी संख्या में गायत्री परिजनों ने आहुतियां दी । सुबह यज्ञ के पश्चात कन्या भोज का आयोजन हुआ । कन्याओं को भोजन के पश्चात कन्याओं का पूजन कर कई परिजनों ने विभिन्न प्रकार की भेंट दी ।
नवरात्री के अवसर पर गायत्री परिजनों द्वारा लिए गए संकल्प के तहत प्रतिदिन पांच माला, ग्यारह माला का जाप किया तो कई परिजनों ने नवरात्रि में 24 हजार गायत्री मंत्र का जाप कर अपना अनुष्ठान पूर्ण किया ।
शक्तिपीठ के परिवाजक नीरज जी पटेल ने यज्ञकर्म संपन्न करवाया । कार्यक्रम में सभी गायत्री परिजनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।