दशहरे पर सारंगी चौकी मे विधि -विधान से शस्त्र पूजन

0

जयराज भट्ट।सारंगी

सारंगी - अच्‍छाई पर बुराई और अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व दशहरा आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह विशेष आयोजन हो रहे हैं। हिंदू मान्‍यताओं के मुताबिक इस दिन अस्‍त्र-शस्‍त्रों के पूजन का भी विधान है। इसी परंपरा को निभाते हुए सारंगी चौकी मे दशहरे के मोके पर शस्त्रों की और वाहनों की पूजा की गयी इस मोके पर सारंगी चौकी प्रभारी रामसिंह चौहान, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, सहायक उप निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह दोहरे, प्रधान आरक्षक भगत सिंह सोलंकी, आरक्षक, अजय सिंह, निकलेश धुर्वे आदि उपस्थिति थे 

चौकी प्रभारी चौहान ने पुरे स्टॉफ को दशहरे की शुभकामनायें देते हुए बताया  कि हर साल की तरह इस साल भी शस्‍त्रागार में रखे हथियारों का पूजन पूरे विधि विधान के साथ किया गया है। साल में एक बार मौका आता है कि जब हमारे पुलिस के लोग एक साथ अपने शस्त्रों का पूजन करते हैं।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)