*मालवा लाइव डेस्क
*
झाबुआ | आचार संहिता के दौरान चल रहे अभियान के तहत बाइक सवार से पुलिस ने 30 लीटर ताड़ी जब्त की। रविवार को ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते बाइक पर ताड़ी ले जाते हुए व्यक्ति को रोका गया। जिससे ताड़ी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते कोई लाइसेंस नहीं होना बताया। आरोपी कोमलसिंह पिता वालजी भूरिया निवासी ढेकल बड़ी से 30 लीटर ताड़ी मय वाहन के जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।