*मालवा लाइव डेस्क*
शाजापुर। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसके बाद से ही कई विधानसभा सीटों पर बगावत भी दिख रही है. मालवा रीजन में भी कांग्रेस के कई नेताओं ने बगावत कर दी है. कालापीपल विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के नेता चतुर्भुज तोमर ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. माना जा रहा है कि वह आप के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।कांग्रेस ने शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा सीट पर युवा विधायक कुणाल चौधरी को फिर से प्रत्याशी बनाया है. जबकि चतुर्भुज तोमर भी इस सीट से टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन पार्टी ने एक बार फिर से कुणाल पर ही दाव लगाया. ऐसे में कांग्रेस नेता चतुर्भुज तोमर ने दिल्ली जाकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया, अब वे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से टिकट लेकर कालापीपल विधानसभा 169 चुनाव लडेंगे