लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर द्वारा घुम्मर महोत्सव के माध्यम से चेरेटी शो ,मां की आराधना और बच्चों की सेवा।* *आयोजन से प्राप्त लाभार्थ को केंसर पीड़ित बच्चों के लिए खर्च किया जायेगा

vanvasitoday
0

मालवा लाइव डेस्क 


 *पेटलावद।* लायन्स क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर के द्वारा नवरात्रि उत्सव के तहत मां की आराधना के साथ साथ सेवा का अवसर लेकर सबसे बडे चेरेटी शो के तहत मालवा का सबसे बड़ा एक दिवसीय गरबा महोत्सव "घुम्मर" का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से होने वाले लाभ को लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर द्वारा केंसर पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए खर्च किया जायेगा।

 *आयोजन के आकर्षण।* 

इस आयोजन में मुख्य आकर्षक के रूप में डीजे डांडिया नाईट, राधा कृष्ण रास, शिव तांडव व फायर डांस, गुजरात के मशहूर कलाकारों के द्वारा गरबा, फूड स्टाल, सेलेब्रीटी एंकर आंकाक्षा गुप्ता की उपस्थिति में घुम्मर महोत्सव का आयोजन। महोत्सव दिनांक 26 अक्टूबर, गुरूवार को शाम 6 बजे से उदय गार्डन पेटलावद में आयोेजित होगा।

 *बच्चों की सहायता।* 

लांयस क्लब के सिग्नेचर प्रोजेक्ट चाइल्डहुड केंसर के तहत पीड़ितों की सहायतार्थ इस आयोजन को किया जा रहा है। जिसमें कपल व सिंगल रूप से गरबा खेलने के लिए पास रखे गये है। जिनका शुल्क 150 व 100 रूपये है। इसके साथ ही आयोजन देखने के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। लायंस क्लब के सदस्यों ने अपील की है कि इस धार्मिक एवं पारमार्धिक आयोजन में सहयोग कर धर्म और सेवा का लाभ ले।

इसके साथ ही आयोजन में भाग लेने वाले सदस्यों के लिए इनाम भी रखे गये है। जिसमें बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट गरबा सहित बहुत सारे इनाम रखे गये है।

 *आराधना व सेवा।* 

लांयस क्लब पेटलावद के अध्यक्ष लायन सुरेश प्रजापति ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से आपका दिया हुआ पैसा किसी केंसर पीड़ित बच्चें की जान भी बचा सकता है। इसलिए आप सभी इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले कर आयोजन को सफल बनाये ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)