आबकारी पुलिस ने पकड़ी लाखो रुपये की शराब

vanvasitoday
0

मालवा लाइव डेस्क 

 पेटलावद। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर कलेक्टर महोदय झाबुआ, सुश्न्वी हुड्डा,के निर्देशन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध श्रीमति बसंती भुरिया, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20.10.2023 को दौरान ए गश्त ग्राम कचराखदान में मोगजी पिता दुबलिया वसुनिया के खाली खेत में झाड़ियों के पीछे छिपा कर रखी कुल 09 पेटी जिसमे अंग्रेजी मदिरा ब्लैक फोर्ट कैन बीयर 4 पेटी ,गोवा व्हिस्की 3 पेटी , देशी मदिरा प्लेन 2 पेटी जिसकी कीमत 34820/-रूपये है ।उक्त मदिरा विधिवत जप्त कर कब्जे आबकारी लेकर आरोपी मोगजी के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया । उक्त कार्यवाही जी. एस. रावत सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक योगेश दामा द्वारा की गई तथा मुख्य आरक्षक कुसुम कुमार डामोर, लाल चंद गहलोत,आरक्षक कुंवर सिंग डावर , साहिल , एवम सुश्री नीलम का सराहनीय योगदान रहा। बसंती भुरिया जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि आचार संहिता में इस प्रकार की कार्यवाही विभाग द्वारा लगातार जारी रहेगी।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)