निर्वाचन को लेकर पेटलावद में निकाला गया फ्लैग मार्च

0

 https://fb.watch/nOgSRkXC1s/?mibextid=Nif5oz

पेटलावद। निर्मल व्यास

 पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे में मार्गदर्शन में आगामी निर्वाचन-2023 को शान्तिपूर्ण कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेटलावद अनिल राठौर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पेटलावद सौरभ तौमर के नेतृत्व में थाना प्रभारी पेटलावद राजुसिंह बघेल के द्वारा अपनी पुलिस टीम व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ कस्बा पेटलावद के मुख्य मार्गो से वज्र वाहन सहित अन्य वाहनों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)