मालवा लाइव रतलाम (अर्पित जानी)
रतलाम।जिले में लगाए गए एसएसटी, एफएसटी और पुलिस के चैकपोस्ट पर सोमवार को तीन बड़ी कार्रवाई हुई। तीनों ही कार्रवाई में करोड़ों रुपए कीमत की सोने-चांदी की ज्वैलरी जब्त की गई है। जब्त की गई ज्वैलरी के बिलों और दस्तावेजों की जांच में जीएसटी और आयकर की टीमें लगी हुई है। सबसे कार्रवाई सरवन थाने के कुंडा चैकपोस्ट पर हुई। यहां से करीब 14 करोड़ रुपए कीमत के सोने 16 किलो 627 ग्राम व 1 क्विंटल 59 किलो 818 ग्राम वजनी चांदी के जेवर जब्त किए गए हैं। दूसरी बड़ी कार्रवाई सालाखेड़ी पुलिस चौकी पर हुई है। यहां सोने के आभूषणों के 38 पैकेट बरामद किए गए हैं। देर रात तक इनका वजन किया जा रहा था। कितना वजन था और कितने के आभूषण थे यह फिलहाल सामने नहीं आया है। सातरुंडा चैकपोस्ट पर भी एक करोड़ रुपए कीमत की 1 क्विंटल 55 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।
कुंडा चैकपोस्ट - 14 करोड़ कीमत के आभूषण जब्त
सरवन टीआई नीलम चौंगड़ ने के अनुसार दोपहर में कुंडा पर बने अंतरप्रांतीय चैकपोस्ट पर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान रतलाम से बांसवाड़ा की तरफ जा रही पिकअप की तलाशी में उसमें सोने और चांदी के आभूषण भरे होना पाए गए। चालक भूपेंद्रसिंह पिता दिनेश सिंह (46) निवासी मोहननगर, सुपरवाइजर विजयसिंह भाटी पिता चैनसिंह भाटी (48) निवासी तुलसीनगर रतलाम से सोने और चांदी के आभूषणों के बारे में जानकारी ली। इन्होंने बताया कि यह माल रतलाम के एक प्रतिष्ठित ज्वैलर्स के साथ ही कुछ अन्य ज्वैलर्स का है और बांसवाड़ा तरफ ले जाया जा रहा है। गाड़ी के साथ सुरक्षाकर्मी रजयपालसिंह पिता स्व भयकूलाल (60) निवासी भूमि उन्नाव तहसील उन्नाव उत्तप्रदेश हाल मुकाम गुलमोहर कॉलोनी भी था। बीवीसी लाजिस्टिक कंपनी के वाहन से जब्त माल की तुलाई की गई तो यह करीब 14 करोड़ का निकला।
यह है माल
सोने की ज्वैलरी का वजन 16 किलो 627 ग्राम जिसकी कीमत 12 करोड़ 90 लाख 2996 रुपए है जबकि चांदी की ज्वैलरी का वजन 159 किलो 818 ग्राम पाया गया। चांदी की ज्वैलरी की कीमत 1 करोड़ 11 लाख 21 हजार 96 रुपए आंके गए। मौके पर जीएसटी और आयकर विभाग की टीमों को भी सूचना दी गई। दोनों ही विभागों की टीमें पहुंच चुकी है और जांच कर रही है। दस्तावेजों की जांच के बाद इस पर कोई निर्णय होगा। फिलहाल सारा माल पुलिस, एफएसटी और एसएसटी के कब्जे में है।
सालाखेड़़ी चैकपोस्ट - सोने के आभूषण के 38 पैकेट जब्त
सालाखेड़ी चैकपोस्ट पर सोमवार की शाम को सोने की ज्वैलरी के 38 सील बंद पैकेट एसएसटी, एफएसटी और पुलिस ने जब्त किए हैं। ये इंदौर से रतलाम लाए जा रहे थे। सीएसपी अभिनव वारंगे ने बताया यह माल रतलाम के कई व्यापारियों का है और सिक्वल नामक कोरियर कंपनी के कर्मचारी लेकर आ रहे थे। सोमवार को सालाखेड़ी चैकपोस्ट पर चैकिंग के दौरान एक लोडिंग वाहन की चैकिंग की गई तो उसमें सीलबंद पैकेट होने की बात कोरियर कंपनी के कर्मचारी ने कही। इन पैकेट में उसने रतलाम के विभिन्न व्यापारियों के सोने के आभूषण होना भी स्वीकार किया है। इसके बिल भी कोरियर कंपनी के कर्मचारी ने प्रस्तुत किए हैं। बिलों की जांच के लिए जीएसटी और आयकर विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया गया है।
फिलहाल सभी पैकेट्स में से एक-एक को खोलकर जांच और उनका वजन किया जा रहा है। रात करीब दस बजे तक बरामद इन पैकेट्स में से मात्र चार-छह पैकेट्स ही टीमें खोलकर जांच कर सकी थी। यह कार्रवाई रातभर चलेगी। पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा पैकेट में कितना सोना है और किन-किन व्यापारियों का माल है।
सातरुंडा चैकपोस्ट - एक करोड़़ के चांदी के आभूषण
कोरियर के माध्यम से इंदौर से रतलाम लाए जा रहे डेढ़ क्विंटल से ज्यादा चांदी के आभूषणों को सातरुंडा चैकपोस्ट पर एफएसटी और एसएसटी की टीम ने जब्त किया है। आभूषणों को लाने वाला कोरियर कंपनी का कर्मचारी 1 क्लिंटल 21 किलो का हिसाब बता पाया जबकि शेष चांदी के आभूषणों का कोई हिसाब उसके पास नहीं मिला। पुलिस ने सारा माल जब्त कर लिया है।
चैकपोस्ट पर लगी एसएसटी टीम में मजिस्ट्रेट रंजीत भाभर, आरक्षक योगेश, एफएसटी टीम में मजिस्ट्रेट अजयसिंह गौर और बिलपांक थाने के एएसआई अरविंदसिंह भंवरेला, तहसीलदार मनजो श्रीवास्तव की टीम जांच कर रही थी। इसी दौरान इंदौर से आ रही निजी बस में भरे बोरों की जांच की तो उसमें चांंदी के आभूषण भरे पुए पाए गए। टीम ने बस के कंडक्टर से पूछताछ की और फिर बोरों को लाने वाले के बारे में जानकारी जुटाई। बोरों को लाने वाला कोरियर कंपनी का कर्मचारी रामकुमार पिता खूबीराम परमार (25) निवासी मार्तंड गंज गुरुकृपा इंदौर का निकला। यह साईंनाथ कोरियर सर्विस का कर्मचारी है जो यह आभूषण लेकर आ रहा था। इन्हें रतलाम में विभिन्न व्यापारियों को देना था।
बिना बिल का माल
बिना बिल का माल होने से एफएसटी और एसएसटी टीम ने आयकर और जीएसटी को भी इसकी सूचना भेजी है। ये टीमेें भी पहुंच गई। जब्त किए गए 1 क्विंटल 55 किलो चांदी के आभूषण को एसडीएम और रिटर्निंग आफिसर के पास पहुंचा दिया गया है। अब जिले में गठित टीम इसका परीक्षण करेगी। इसके बाद ही इस पर कोई निर्णय होगा।