ब्राह्मण समाज ने अभिनव पहल कर एक दिवसीय गरबों का आयोजन किया

0


 पेटलावद।

नवरात्रि पर्व में गरबों का रंग हर तरफ दिखाई दे रहा है। गरबों के उत्साह से ब्राह्मण समाज तहसील पेटलावद भी कहां अछूता रहना था। समाज के द्वारा रंगारंग एक दिवसीय गरबों का आयोजन कुमकुम गार्डन में गत दिवस किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में गणेश जी की वंदना और माताजी की आरती सभी समाजजनों ने मिलकर की।

आकर्षण का केंद्र-

गरबों का आनंद लेने पेटलावद नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी समाजजन पहुंचे। गरबों में महिला मंडल ने उत्साह के साथ तैयारियां की । जिसमें उन्होंने तीन ताल गरबे,घूमर गरबा और डांडिया गरबा की प्रस्तुति दे कर माताजी की आराधना करने के साथ साथ सभी का मन मोह लिया।आयोजन में बालिकाओं ने भी आकर्षक वेशभूषा में आ कर और डांडिया रास की प्रस्तुती दे कर सभी को अचभिंत कर दिया। पूरे आयोजन का उत्साह देखकर पुरूष वर्ग भी कहां पीछे रहने वाला था उन्होंने भी गरबें खेले।

अभिनव आयोजन-

ब्राह्मण समाज तहसील पेटलावद द्वारा अभिनव पहल करते हुए प्रथम बार गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें समाजजनों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। गरबा आयोजन में लगभग 300 से अधिक महिला पुरूष ने भाग ले कर इस आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम के समापन पर सभी के फरियाली स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। आयोजन को लेकर समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि सफलतम प्रयास रहा,इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे समाज में एकजुटता आती है और धर्म के प्रति युवा पीढी की आस्था बढती है

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)