ओमप्रकाश रामावत का निधन

0

पेटलावद। लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के अध्यक्ष व ब्राह्मण समाज के महासचिव पटवारी यश रामावत व श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी के पिताजी सेवानिवृत इंजीनियर श्री ओमप्रकाश रामावत का आकस्मिक निधन हो गया। अंतिम संस्कार स्थानीय पम्पावती नदी पर स्थित मुक्तिधाम पर किया गया। अंतिम यात्रा में नगरवासियों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)