डबल इंजिन की सरकार करेगी विकास, इसीलिए निर्मला भूरिया को जिताए -गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने रायपुरिया की सभा मे की अपील

0


रायपुरिया। मालवा live

पेटलावद की भाजपा प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया के समर्थन में बुधवार दोपहर को गुजरात के  मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की डबल इंजन की  सरकार ही‌ विकास कर सकती इसलिए प्रदेश में भाजपा की सरकार को वोट करना है यहा से भी निर्मला भूरिया को विजय बनाना है। भाजपा सरकार ने गरीबों एवं किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं लागू की उसका फायदा भी ले रहे। यह में आपके बीच आया आप से अनुरोध करने आया हूँ। स्वागत भाषण भाजपा प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया ने देते हुए सरकार की उपलब्धि बताई।

 सांसद गुमानसिंह डामोर सभा को सम्बोधित करते   की‌ लाडली बहनों आप किसी के बहकावे नहीं आवे आपके लिए सरकार आपके खाते राशि डाल रही है। यह रकम तीन हजार हो जायेगी। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो यह योजना बंद हो जायेगी। इस बहन निर्मला भूरिया को जिताना है।मंच पर गुजरात के मंत्री एवं विधायक मौजूद रहे ।भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। आभार जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा ने माना। संचालन श्यामा ताहेड ने किया।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)