मालवा LiVE ।डेस्क
पेटलावद। आगामी 17 नवम्बर को लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव है ,जिसमे मतदाताओं ओ मतदान के लिये प्रेरित करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये शाशन ,ओर चुनाव आयोग विभिन्न्न तरह से स्वीप प्लान चला रहा है। पेटलावद विधानसभा 195 के रिटर्निंग अधिकारी, अनिल कुमार राठौर के नेतृत्व ओर मार्गदर्शन में लगातार तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल, सीएमओ आशा भण्डारी, सीईओ राजेश दीक्षित, सीडीपीओ इशिता मसानिया, बीईओ रेखागिरी सहित विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ ,ओर कर्मचारी तरह- तरह से स्वीप प्लान चलाकर मतदान के लिये प्रेरित कर रहे है।
सोसल मीडिया से है आजकल सभी प्रभावित
वेसे तो शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिसकी पहुच ओर पकड़ तेजी से बढ़ती ही जा रही है ओर जिसे मनोरंजन का बड़ा साधन माना जाता है , इसलिये हाइटेक हो रहे चुनावों में इस बार शोसल मीडिया फेसबुक, वाट्सप, रील्स, मेसेंजर भी सक्रिय रूप से उपयोग में लाये जा रहे है ।
सोसल मीडिया का किया सदुपयोग
इसी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म रिल्स का उपयोग नगर के 05 युवाओं ने मनोरंजन के साथ प्रेरणादायक सन्देश ओर जनजाग्रति के रूप में किया जा रहा है । ओर उनके इस काम को सोशल मीडिया के सदुपयोग के रूप में देखा जा रहा है।
मतदान का दे रहे संदेश
दरअसल नगर के प्रेम सीरवी, पवन चौहान , रवि मुलेवा, दिनेश काग ओर कैमरापर्सन अंकित सेंचा ने फेसबुक पर एक रिल्स बनाकर अपलोड की है जिसमे वे सारे जरूरी काम को छोड़ 17 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और मतदान करने की प्रेरणा देते नजर आरहे है । वही रिल्स की समाप्ति पर सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे भी लगा रहे है। जो अत्यंत प्रेरणादायक है।
खूब ट्रेंड कर रहा वीडियो हो रहा शेयर व लाइक
ऐसा माना जाता है कि सोसल मीडिया पर सबसे ज्यादा युवा सक्रिय रहते है और युवाओं को इन युवाओं के द्वारा मतदान करने की प्रेरणा वाला वीडियो काफी पसंद आ रहा है ।नगर के इन 5 युवाओं की इस पहल ओर मेसेज की नगर और रिल्स प्रेमियों के बीच तारीफ हो रही है और वीडियो खूब लाइक ,शेयर व पॉपुलर भी हो रहा है युवाओं की इस पहल की अधिकारियों ने भी प्रशंसा की है ।