बच्चों से पहाड़े सुने और व्यवस्था का जायजा लिया अच्छा लगने पर शाबासी दी और अव्यवस्थाओं पर सुधार के निर्देश दिए

0


तन्मय चतुर्वेदी।पेटलावद

पेटलावद। डी पी सी और बी आर सी ने क्षेत्र की स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया बच्चों से चर्चा कर उनके मन की बात सुनी और जिम्मेदारों को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए जिला परियोजना समन्वयक  श्री RS सिंगार  एवम बीआरसी श्रीमती रेखा गिरि के द्वारा  बोलासा संकुल के  प्रा.वि. & माध्यमिक विद्यालयों बालक और कन्या छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।   धतुरिया मा.वि.का निरीक्षण किया वहा उपस्थिति बढ़ाने, टेस्ट  लेने, रिकार्ड संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

संकुल केंद्र झकनावदा में बालक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया भोजन मीनू अनुसार मिले बच्चों की कॉपी एवं एडग्रेट किताबों को चेक किया गया। कक्षा 1,2,3 की अभ्यास पुस्तकों को जांचा गया एवं सुधार के आवश्यक निर्देश दिए गए बच्चों के पास बैठकर उनकी कॉपियों को देखा गया बच्चों से प्रश्न उत्तर भी पूछे बालक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दूसरी के सभी बच्चों ने 13 का पहाड़ा बोलकर सुनाया गया।  संस्था प्रमुख श्री जोशी द्वारा कीचन गार्डन में लगी सब्जियों का अवलोकन करवाया। संस्था के बच्चों ने कंप्यूटर चलाकर ,ढोलक बजाकर अन्य गतिविधियों से भी अवगत कराया।उनके साथ बीआरसी कार्यालय से सीएसी धनराज भूरिया, मोतीलाल मुनिया, सुभाष सिंगार, बीएसी अम्लावर सहित पुरी टीम मौजूद रही।









Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)