बामनिया। तन्मय चतुर्वेदी
झाबुआ जिले के पेटलावद के समीप बामनिया क्षेत्र के चापानेर गांव में कल एक कार्यक्रम में भोजन करने के बाद कई लोगों को फुट प्वाइजनिंग की शिकायत हुई , जिस पर सभी को समीप बामनिया अस्पताल में लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया वहीं एक युवक की मौत भी हो गई,
प्राप्त जानकारी अनुसार बामनिया से कुछ दूरी पर ग्राम चापानेर में तेरसिग पिता चत्तुरू मूणीया के घर पर तेजाजी महाराज की कथा का आयोजन का कार्यक्रम रखा गया था , जिस पर सभी मेहमान घर पर आए हुए थे,उन्होंने कार्यक्रम के दौरान भोजन का आयोजन भी रखा था, जिसे ग्रहण करने के बाद अचानक रात में फूड प्वाइजनिंग की शिकायत होने लगी एवं सभी को उल्टी दस्त के साथ घबराहट होने लगी ,जिस पर तत्काल बामनिया हॉस्पिटल लाया गया जहां उनका उपचार भी किया गया, जिसमें से एक युवक की स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर तत्काल डॉक्टर ने उसे पेटलावद सिविल अस्पताल रेफर करने का कहा जहां से वह युवक को पेटलावद अस्पताल ले जाते समय युवक की रास्ते में ही मौत हो गई , जिस पर परिजन उसका शव घर ले आए और फिलहाल चार लोग अभी भी बामनिया अस्पताल में भर्ती है।
ग्रामीणों ने बताया की भोजन सभी ने एक साथ किया था , लेकिन पता नहीं कुछ लोगों की तबीयत केसे खराब हो गई। मृतक के पास बैठकर भोजन करने वाले भी स्वस्थ हे ।