भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान का सारंगी में तूफानी जनसंपर्क हुआ। हेमेंद्र सिंह राठौर ने ली भाजपा की सदस्यता।

vanvasitoday
0

जयराज भट्ट (सारंगी)

सारंगी - लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है सिर्फ चुनाव के 15 दिन बचे हैं इसी को लेकर रतलाम झाबुआ अलीराजपुर लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान का  आज सारंगी नगर में जनसंपर्क हुआ , जनसंपर्क में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है  आज का जनसंपर्क भाजपा कार्यालय  पर भाजपा प्रत्याशी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया स्वागत के पश्चात पुरे सारंगी नगर में घर घर पहुंच कर जनसंपर्क किया ,अनेक स्थानों पर  प्रत्याशि का हार फूलों से एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।

मोदी हे तो गारंटी है भाजपा के विकास कार्यों को देखते हुए सारंगी के राठौर परिवार के हैमेन्द्र सिंह राठौर, यतीश पालीवाल,प्रेमदास बैरागी के साथ कई वरिष्ठ व सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को  महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने भाजपा का दुपट्टा पहना कर स्वागत कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।



जब संवांददाता ने राठौर से चर्चा की तो उन्होंने बताया की भाजपा के कार्य करने की जो अटूट क्षमता और आम जन के प्रति जो भावना है उसे देख समझ कर हम आज 138  वर्षो पुरानी कांग्रेस पार्टी की सोच विचार धारा को त्याग कर आज हम भारतीय जनता पार्टी के परिवार से जुड़  रहे है सच्ची लगन के साथ आम  जमीनी कार्यकर्ता की तरह तन मन से बीजेपी परिवार के साथ कंधे से कन्धा मिला कर चलेंगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जो भावना है उसे जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया , लोकसभा प्रभारी किशोर साह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी ,हैमंत भट्ट,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गेहलोत, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष सोनु विश्वकर्मा,जिला मंत्री दुर्गादास राठोर, रमेश गुर्जर,सारंगी सरपंच फुन्दि बाई मैडा़,भाजपा वरिष्ठ नेता परमानंद पाटीदार, रामचंद्र भुरिया, सुरेश चन्द्र परिहार ,बाबू लाल पाटीदार,रजनीश पाटीदार,,पप्पू लाल गामड़,पवन गुर्जर, सुखराम परमार, राजेश पटेल,अमित पाटीदार,आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)