बाबा अमरनाथ दर्शन के लिए सारंगी ,पेटलावद ,रायपुरिया से 35 भक्तों का जत्था रवाना बालटाल के रास्ते से बाबा के करेंगे दर्शन

vanvasitoday
0


सारंगी (जयराज भट्ट )

बाबा अमरनाथ की यात्रा 29 जून से शुरू हो गई है इस यात्रा में पूरी दुनिया से लोग बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं हर साल की तरह इस बार भी बाबा अमरनाथ यात्रा शुरू होने पर सारंगी रायपुरिया पेटलावद से बाबा के भक्त बाबा के दर्शन के लिए खुशी-खुशी रवाना हुए

बाबा के भक्ततो का नगर वासियों ने हर फूल पहनकर ढोल नगाड़ों के साथ विदाई दी सभी भक्तों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी नगर पत्रकार संघ की ओर से भी सभी भक्तों का स्वागत किया गया


बाबा के सभी भक्त पहले उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे वहां से ट्रेन में बैठकर जम्मू पहुंचेंगे जम्मू से बालटाल पहुंचकर बालटाल वाले रास्ते से पैदल चलकर बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे

यात्रा संयोजक संजय उपाध्याय, राजू भाई सतोगिया पेटलावद वालों ने बताया हमारी यह यात्रा उज्जैन, जम्मू, श्रीनगर , शिवखोड़ी धाम, माता खीर भवानी ,बालटाल बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के बाद यात्रा का समापन होगा

राजू भाई सतोगिया की यह 25 वीं यात्रा है एवं संजय उपाध्याय की 15 वीं यात्रा है

यात्रा पर जाने से पहले सभी शिव भक्तों ने खेड़ापति हनुमान जी, कान्हा जी, मां अंबे का आशीर्वाद लेकर रवाना हुए

बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए सारंगी से संजय उपाध्याय, अनीश वर्मा, सतीश पाटीदार, दीपक पाटीदार, रजनीश पाटीदार , अंगूरबाला पाटीदार ओम प्रकाश प्रजापत , पुष्कर शर्मा ,विनोद पाटीदार, संगीता पाटीदार ,प्रकाश राठौड़, मनीष राठौड आदि



إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)