कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं बालिका छात्रावासों में वार्डन के चयन एवं प्रभार परिवर्तन हेतु सूची जारी

0


कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं बालिका छात्रावासों में वार्डन के चयन एवं प्रभार परिवर्तन हेतु सूची जारी



          झाबुआ । जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ  द्वारा कार्यालय कलेक्टर (समग्र शिक्षा अभियान) जिला शिक्षा केन्द्र अन्तर्गत जिले में संचालित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं बालिका छात्रावासों में वार्डन के चयन एवं प्रभार परिवर्तन हेतु विज्ञापन जारी की गई थी। जिसमें उक्त विज्ञप्ति के अनुसार जिले में कुल 11 आवेदन प्राप्त किए जाकर जिला कोर ग्रुप समिति द्वारा पात्र व अपात्र किये गये है। 

          जिसमें शिक्षिका श्रीमती लीला कटारा, मा. शिक्षिका, श्रीमती नीतू कटारा, मा. शिक्षिका, श्रीमती रोशनी भूरिया, प्राथमिक शिक्षिका पात्र एवं  शिक्षिका श्रीमती प्रभा डामोर प्राथमिक शिक्षिका, श्रीमती मोनिका हटिला, सहायक अध्यापक, श्रीमती बबीता डाबी, मा. शिक्षिका, श्रीमती ममता गरवाल मा. शिक्षिका, श्रीमती कविता गुप्ता, मा. शिक्षिका, श्रीमती सीमा दसौधी, मा. शिक्षिका, श्रीमती शरमा मेडा प्राथमिक शिक्षिका, श्रीमती श्यामू डामोर प्राथमिक शिक्षिका अपात्र किए गए है। 

          उपरोक्त सूची में से यदि किसी महिला शिक्षिका को आपत्ति हो तो, मय प्रमाण मूल दस्तावेजों के साथ स्वंय 23 जुलाई 2024 को दोपहर 3:00 बजे तक जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें।

क्रमांक 91/1012

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)