झाबुआ।टुडे रिपोर्टर
उषा राज साहित्य अकादमी के बैनर तले प्रेमचन्द जयन्ती की पूर्व संध्या पर डॉ रामशंकर चंचल ने गाँव के अपनी आंचलिक कथाओं के पात्रों से अपनी कथाओं के बेहद खूबसूरत विचारणीय पोस्टर का विमोचन मोजीपडा के गांव में अपनी कथा के पात्रों से चर्चा करते हुए उनसे अपनी कथाओं के पोस्टर का विमोचन कराया।
इस अवसर पर कथाओं के पात्र मंगा, झितरा , केगु, दिलीप काळी, संगीता , सोमला आदि उपस्थित थे। डॉ चंचल ने अपनी कथा का और प्रेमचन्द के सम्मान में लिखी अद्भुत कविता का वाचन किया। अंत में सभी को मिठाई खिलाते हुए महान कथाकार प्रेमचन्द को प्रणाम किया। इस अद्भुत अलौकिक आयोजन पर गाँव के सभी लोग बेहद प्रसन्न नज़र आ रहे थे।