रोड बना पार्किंग स्थल हो रहा सबकुछ गुत्थम गुत्था - नगर के मुख्य मार्गो पर आए दिन ट्रफिक जाम, जिम्मेदार जानकर भी है अनजान

0

 



पेटलावद। तन्मय चतुर्वेदी
नगर में आए दिन दुर्घटनाओं और जाम से आमजन परेशान हो चुका है। आलम ये है कि नगर में अतिक्रमण ने इस कदर पैर पसार रखा है कि आए दिन जाम की स्थिति बनती है। मगर सबसे ज्यादा तो जिम्मेदारों से है, जो सबकुछ देखकर-जानकर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाते।वर्तमान हालात ये हैं कि नगर से रायपुरिया - बामनिया मार्ग पर दिन में  कई बार ट्राफिक जाम के हालात बन रहे हैं। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी तेजी आई है। वहीं इस स्थिति का निर्माण करने वाले सड़क किनारे लगने वाले हाथ ठेले होते हैं, जिनसे खरीदारी करने ग्राहक आते हैं और रोड पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे रोड सकरी हो जाती है। इसी के साथ पुराने बस स्टैंड पर तो रसूखदार मार्ग के बीचों बीच ही वाहन खड़े कर जाते है। इन सब कारणों से नगर का यातायात बिगड़ता जा रहा है। नगर की बदहाल स्थिति के बावजूद जिम्मेदारों द्वारा इन समस्याओं के स्थायी निदान की अब तक कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनी है।
जिला व पुलिस प्रशासन, नगर परिषद और यातायात पुलिस द्वारा इस तरफ गंभीरतापूर्वक ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है। वहीं नगर के अंदर वार्डों में सीवेज लाइन की खुदाई और नाला निर्माण के लिए चल रहे निर्माण कार्यों के कारण भी शहर में कई जगह आवागमन की समस्या बनीं हुई है।
फैला रहता है सामान-
नगर में हर मार्ग पर दुकानों का सामान बाहर सड़कों तक पसरा रहता है। रोड पर दुकानों का सामान बाहर तक रखा रहता है। इससे सड़क छोटी पड़ जाती है।
इसका नतीजा है कि वाहन व्यवस्थित तरीके से गुजरने की बजाय लोडेड ट्रकों, ओवरलोड रेत से भरे डंपरों पर टै्फिक पुलिस नजर ज्यादा समय रहती है।
इन दुकानों की वजह से बाजारों व मेन रोड से लोगों और वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है। नगर में मुख्य मार्गों पर जिधर भी नजर दौड़ाई जाए उधर ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जल्द करेंगे संयुक्त कार्यवाही-
नगर में पिछले कई महीनों से सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को न केवल समझाइश दी गई, बल्कि दो तीन बार चालानी कार्रवाई भी की जा चुकी है। अब सामान जब्ती अभियान चालकर जुर्माने की कार्रवाई होगी।
टीआई प्रदीप वाल्टर थाना पेटलावद

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)