तेरापंथ युवक परिषद पेटलावद- मंत्र दीक्षा कार्यक्रम

0

 



पेटलावद। टुडे रिपोर्टर
आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वीश्री उर्मिलाकुमारी जी आदि ठाणा –4 के सान्निध्य में अभातेयुप के निर्देशन मे तेरापंथ युवक परिषद पेटलावद द्वारा मंत्र दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन पेटलावद पर हुआ।

सर्वप्रथम साध्वीश्री जी द्वारा नवकार मंत्र के संगान से कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। 
युवक परिषद अध्यक्ष अभिषेक पटवा ने अपने वक्तव्य मे इस कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए साध्वीवृंद के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। 
उसके बाद ज्ञानशाला के ज्ञानार्थीयो द्वारा प्रस्तुति कर मंत्र दीक्षा का महत्व बताया गया। ज्ञानशाला के छोटे छोटे बच्चो द्वारा बहुत ही मनमोहन गीत पर प्रस्तुति दी गयी।
साध्वीश्री जी ने अपने प्रेरणादायी उदबोधन मे 9 वर्ष के 10 बच्चो को मंत्र दीक्षा प्रदान करने सहित लगभग 60 से अधिक बच्चों को मंत्र दीक्षा की पुनरावृत्ति करवाई। व नवकार मंत्र का महत्व बताया तथा जीवन भर नशामुक्त रहने, सभी से मैत्री भाव रखने व कम से कम 21 नवकार मंत्र प्रतिदिन जप करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला प्रशिक्षिका श्रीमती रेखा पटवा ने किया। आभार ज्ञानशाला प्रशिक्षिका श्रीमती रेखा पालरेचा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान तेयुप पेटलावद द्वारा सम्यक दर्शन कार्यशाला के बैनर का अनावरण साध्वी श्री के सान्निध्य में किया गया। उक्त कार्यशाला 'पुरषोत्तम महावीर' पुस्तक पर आधारित होकर दिनांक 31 जुलाई 2024 से साध्वी श्री के सान्निध्य में कार्यशाला का शुभारंभ होगा।
तेयुप मंत्री शुभम निमजा द्वारा अधिक से अधिक संख्या में कार्यशाला में संभागी बनने हेतु अपील की है। यह जानकारी तेयुप मीडिया प्रभारी रचित गादीया ने दी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)