पेटलावद। टुडे रिपोर्टर
महिला एवं बाल विकास मंत्री, सुश्री निर्मला भूरिया ने महिला समूह संघ को आश्वासन दिया है कि किसी भी समूह को हटाया नहीं जा रहा है, जो भी निर्णय होगा आप सभी के हित मे होगा। इस महत्वपूर्ण घोषणा के साथ, मंत्री ने स्पष्ट किया कि विभाग उनके अधीन है और वे किसी का भी बुरा नहीं होने देंगी।
मंत्री निर्मला भूरिया ने यह बयान पेटलावद पुलिस थाने में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान दिया, इसी दौरान, पेटलावद तहसील के विभिन्न महिला समूह संगठन वहां एकत्रित हुए और उन्होंने एक ज्ञापन सौंपा, इस ज्ञापन में यह मांग की गई थी कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी एक आदेश को वापस लिया जाए, जिसमें समूहों को हटाकर सहायिकाओं को खाना बनाने का आदेश दिया गया था।
सुश्री भूरिया ने महिलाओं से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार के बहकावे में न आएं और निश्चिंत रहें कि कोई भी महिला बेरोजगार नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर अभी मंथन चल रहा है और कोई भी निर्णय महिलाओं के हितों के खिलाफ नहीं होगा।
महिला समूह संघ ने मंत्री भूरिया के इस आश्वासन का स्वागत किया और उनके द्वारा दिए गए समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। यह बयान महिलाओं के मनोबल को बढ़ाने वाला साबित हुआ है और उन्हें विश्वास दिलाया कि सरकार उनके साथ है।