पौधा लगाए, उसे पेड़ बनाने का संकल्प भी ले: निर्मला भूरिया
-श्री सिद्धिविनायक टाउनशिप पर 500 से अधिक लोगों ने एक साथ किया पौधारोपण
पेटलावद। टुडे रिपोर्टर
मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया ने शनिवार को पेटलावद में वृहद स्तर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बरवेट मार्ग पर स्थित श्री सिद्धिविनायक टाउनशिप पर 500 से अधिक लोगों ने एक साथ पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर सुश्री भूरिया ने कहा प्रधानमंत्रीजी ने पौधा रोपण की जो अपील की है उसका हिस्सा देश के प्रत्येक नागरिक को बनना है। इसके साथ ही संकल्प यह भी ले की पौधा लगाए और उसकी देखभाल बच्चो की तरह कर उसे वृक्ष बनाए। तभी यह अभियान सार्थक हो पाएगा। आपने कहा जब यह पौधे वृक्ष बन जाएंगे तब कल को हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा।
इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल, रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, तेरापंथ युवक परिषद, मंदिर मार्गीय संघ, स्थानकवासी श्री संघ, जयस संगठन, महावीर समिति, नगर परिषद, पाटीदार समाज, सोनी समाज, ब्राह्मण समाज, पत्रकार संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे। नितेश बरबेटा ने लगाए गए पौधों की देखभाल और उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी ली। आभार टाउनशिप की डायरेक्टर श्रीमती सरिता नितेश बरबेटा ने माना।