गढ़ी स्कूल में वितरण किया कापियों ओर पेन का -लायंस सेवा दूत प्रोजेक्ट के तहत हुआ आयोजन

0

 


पेटलावद। टुडे रिपोर्टर

लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल द्वारा लायंस सेवा दूत अभियान के तहत शामावि गढ़ी पेटलावद मे विद्यार्थियों को कापी, पेन का वितरण किया गया।

क्लब अध्यक्ष नीलेश भट्ट ने बताया क्लब द्वारा चयनित विद्यालयों में जनसहयोग से 2000 से अधिक कापियों के वितरण के लक्ष्य को क्लब पूरा कर रहा है। यह क्रम आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।

विद्यार्थियों कापी, पेन पाकर बहुत प्रसन्न हुए और क्लब को  धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष निलेश भट्ट, सचिव गजेन्द्र काग, कोषाध्यक्ष अनूराग गौड़,  पूर्व अध्यक्ष मनोज जानी, दीपेश छजलानी विद्यालय स्टाफ के मंजुबाला भण्डारी, हेमेन्द्र  गुप्ता, विजय भण्डारी,  देवेन्द्रसिंह  गौड़, बसन्तीलाल कटारा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)