झाबुआ। टुडे रिपोर्टर
सेवा भारती की हाईटेक एंबुलेंस का शुभारंभ सेवा भारती के ग्राम बड़ा घोसलिया में स्थित प्रकल्प में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीएमएचओ डॉ बघेल , ज़ाइडस मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कौशिक हिहोर , मालवा प्रांत के प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख बलवंत हाड़ा, सेवा भारती समिति के जिलाध्यक्ष हरिओम पाटीदार , समिति के सचिव जितेंद्र राठौर एव डॉ निर्मल भरपोड़ा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बलवंत हाड़ा ने बताया कि बीपीकेएल के सहयोग से सेवा भारती को प्रदत्त हाइटेक सपोर्ट सिस्टम यानि जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस एडवांस एंबुलेंस सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में काफी मददगार साबित होगी। 38 लाख रुपए की लागत से खरीदी गई हाईटेक एंबुलेंस में कार्डियेक सपोर्ट और ऑक्सीजन की सुविधा भी है। सिकल सेल की जांच मरीज की तुरंत होगी। जिले के सीएमएचओ डॉ बघेल ने कहा की झाबुआ जिले में सेवा भारती की एंबुलेंस से क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग सेवा भारती के इस सेवा कार्य में सहयोग करेगा और समन्वय बनाकर काम करेगा। कार्यक्रम में जिलेभर के डॉक्टर शामिल हुए। वर्तमान में सेवा भारती के ग्राम बड़ा घोसलिया में स्थित प्रकल्प में अस्पताल का निर्माण भी हो रहा है । जिला अध्यक्ष हरिओम पाटीदार ने बताया इस हाईटेक एंबुलेंस का लाभ जिले भर के पीड़ितों को मिलेगा।