पेटलावद। लायंस डिस्ट्रिक्ट के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट सेवा दूत के तहत लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय गणेश चौक पेटलावद में विद्यार्थियों को कॉपीयों का वितरण किया। इसके साथ बच्चों को पेन व टॉफी भी दी गई। जिसे पाकर बच्चे प्रसन्न नजर आए।
लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के अध्यक्ष निलेश भट्ट ने इस अवसर पर कहा कि शासन बच्चों को किताबें तो देता है लेकिन लिखने के लिए कॉपी व पेन नहीं देता। इसलिए लायंस क्लब ने बच्चों को कॉपियों के वितरण का बीड़ा उठाया है। कापी वितरण का यह कम गणेश चौक स्कूल से शुरू किया गया है। क्लब ने पेटलावद विकासखंड में चयन की गई स्कूलों में इस वर्ष कॉपी के वितरण का निर्णय लिया है। आगामी दिनों में इस कार्य को बड़े स्तर पर जन सहयोग से किया जाएगा। लायंस क्लब के पूर्व झोन चेयरमेन आलोक चौहान का कॉपी वितरण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अनुराग गौड़, लायन मनोज जानी, निलेश पालीवाल दीपेश छजलानी, आलोक चौहान, विद्यालय परिवार से विनोद परमार, जमनालाल लछटा, दयाराम गामड़, मुकेश मेडा मौजूद रहे।