जीवन के प्रारंभिक 25 वर्ष तक लक्ष्य केवल विद्यार्जन हो- डॉ.सुनील मिस्त्री

0

 



झकनावदा। राजेश काॅसवा
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावदा को पीएम श्री एकीकृत स्कूल झकनावदा नामित होने के बाद स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि व्याख्यान के अवसर पर संस्था के भूतपूर्व छात्र एवं विशेष अतिथि डॉ.सुनिल मिस्त्री, डीन  एपेक्स कॉलेज मेडिकल साइंस वाराणसी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन के प्रारंभिक 25 वर्ष अगर कड़ी मेहनत करके विद्यार्जन किया जाए तो शेष 75 वर्ष अपना जीवन अच्छे से गुजरेगा l साथ ही उन्होंने कहा कि अपने अंदर अच्छे गुणों का विकास करे एवं सोशल मीडिया से दूर रहे और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
 इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रमेशचंद्र चौरसिया, अध्यापक गण हेमेंद्र कुमार जोशी, राकेश मग, नारायणदास बैरागी ने विशेष अतिथि का स्वागत किया। प्राचार्य रमेश कुमार चौरसिया ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावदा को पीएम श्री विद्यालय होने पर विद्यालय के सभी अध्यापक के अथक परिश्रम एवं मेहनत की सराहना की।
 पूरे सत्र में पांच अलग अलग विषयों के अतिथि विद्वानों के व्याख्यान होने है, जिसकी शुरुआत आज से विद्यालय में हुई है। इस अवसर पर शिक्षक शैलेंद्र सोलंकी, श्रीमती पार्वती चौहान, शत्रुघ्न मालवीय, कैलाश कटारा ,श्रीकांत यादव, संदीप पाटीदार ,दिनेश बघेल उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)