अतिथि शिक्षक के लिए 26 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे

0

 अतिथि शिक्षक के लिए 26 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे



          झाबुआ। टुडे रिपोर्टर
 सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु शैक्षणिक संस्थाओं में रिक्त पद के विरूद्ध उ.मा.वि./ हाईस्कूल / माध्यमिक विद्यालय में विषयवार एवं प्राथमिक विद्यालय में स्वीकृत पद (न्यूनतम 02) के विरूद्ध अतिथि शिक्षक रखे जाने हैं।
          जिला मुख्यालय पर अनेक आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे है कि संबधित संस्था प्रमुख / संकूल प्राचार्य द्वारा आवेदन पत्र नहीं लिये जा रहें है। अतः ऐसे आवेदक विकास खण्ड कार्यालय में 26 जुलाई 2024 तक अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। खण्ड शिक्षा अधिकारी, अपने स्तर से आवेदन पत्रों की जांच हेतु समिति गठित करें एवं विकास खण्ड अन्तर्गत संस्था प्रमुखो/ प्राचार्यों द्वारा शासन नियमानुसार विज्ञप्ति जारी कर पूर्व पेनल / स्कोर कार्ड के अनुसार पात्रताधारी अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की जाने संबंधी कार्यवाही पूर्ण किए जायेंगे। जिले में वर्ग - 1 के 483, वर्ग - 2 के 958, वर्ग - 3 के  624 पद रिक्त हैं। इस प्रकार जिले में कुल 2065 रिक्त पद हैं। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)