विवादो मे घिरे नायब तहसीलदार सारंगी की हुई विदाई, विजेंद्र कटारे होंगे नए अधिकारी।

vanvasitoday
0

मालवा लाइव (जयराज़ भट्ट)

 सारंगी - अपनी पदस्थापना से ही   चर्चा और विवाद में रहें सारंगी में पदस्थ नायब तहसीलदार सारंगी वरुण उपाध्याय  की आखिरकार विदाई हो ही गई। ग्राम पंचायत सारंगी के कार्यों में अड़ंगा डालना भारी पड़ा साहब को क्योंकि पंचायत आबादी भूमि में अनावश्यक दखल दे कर दबाव बनाने की रणनीति साहब को ही भारी पड़ गई, और आखिरकार साहब को जाना पड़ा। इस ट्रांसफर ने एक बार फिर सारंगी की मजबूत राजनीति की पकड़ साबित कर दी। उल्लेखनीय है की पिछले 15 माह में सारंगी में 7 नायब तहसीलदार बदले जा चुके है, और अब आशा है नए साहब  सभी से सामंजस्य बिठा कर कार्य लम्बें समय तक करेंगे।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)