दबंगो द्वारा भूमि पर कब्जे संबंधित सर्वाधिक आवेदन पहुंचे जनसुनवाई में, कलेक्टर ने कहा किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे अन्याय, अधिकारियों को दिए तत्काल कार्यवाही के निर्देश -कलेक्टर की मौजूदगी में पेटलावद में विशेष जनसुनवाई- -कलेक्टर द्वारा तीन आवेदकों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई-

0

 



पेटलावद। टुडे रिपोर्टर
कलेक्टर नेहा मीना ने मंगलवार को जनपद पंचायत पेटलावद सभाकक्ष में विशेष जनसुनवाई ली गई।  सर्वाधिक लोग दबंगो द्वारा भूमि पर कब्जे, शासकीय, गौचर भूमि पर कब्जे से सम्बंधित शिकायत लेकर पहुँचे। 
कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में आए आवेदनों को गंभीरतापूर्वक सुनकर त्वरित कार्यवाही कर तत्काल निराकरण करने के आदेश दिए गये।

जिसमें मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना के तहत समुडी बबेरिया निवासी ग्राम पंचायत गामडी व धापुड़ी निनामा निवासी ग्राम सलुनिया बड़ा एवं  इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय वृद्धावस्था पेंशन योजना में झुमली काना निवासी ग्राम रामगढ़ को  स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जनसुनवाई में आवेदक शांतिबाई बेवा पति मन्नालाल आंजना निवासी टेमरिया, धन्नीबाई बेवा बहादुर निनामा निवासी हाल मुकाम बामनिया तहसील पेटलावद, वेलसिंह पिता बाबू अरड निवासी ग्राम रुपाखेडा तहसील रामा की पारिवारिक स्थिति को दृष्टीगत रखते हुए 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। साथ ही लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत सीईओ जनपद पेटलावद राजेश कुमार दिक्षित को प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए प्रदेश में टॉप 5  में स्थान प्राप्त करने के लिए प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। 
जनसुनवाई में आवेदक करणसिंह पिता दीपा सिंगाड़ निवासी मकोड़िया तहसील थान्दला जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि विपक्षियों द्वारा प्रार्थी को जबरन मेरे गात्या देव के पूजा स्थल से बेदखल किया जा रहा हैं, मेरे राजस्व रिकार्ड देख कर पंचायत को बेदखल करने से मना करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदिका कमलाबाई पति उकार बलाई निवासी ग्राम बडी दहेण्डी तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि विपक्षी द्वारा जमीन में अवेध प्रवेश किया गया, फिर विवाद किया एवं अभ्रव्यवहसार करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक समस्त ग्राम पंचायत रूपगढ़, तहसील पेटलावद की सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा किया गया कब्जा हटाने के संबंध में करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक मुकेश कालु डिण्डोर निवासी कोदली तहसील पेटलावद द्वारा बताया गया कि पानी में डुबने से मृत्यु उपरान्त आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
आवेदिका श्रीमती रेखा पति प्रेमसिंह मैडा निवासी ग्राम गोठ (मोहनकोट) पेटलावद द्वारा की बताया गया कि जिले के अनुसुचित जनजाति के अधिसुचित क्षेत्र मे स्थित अनुसुचित जनजाति के व्यक्ति की भूमि को रजिस्टर्ड विक्रय पत्र से अवैध रूप से क्रय कर उचित कार्यवाही के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक नगर परिषद पेटलावद के क्षेत्रांतर्ग वार्ड क्रं. 9 एवं वार्ड 10 में निवासरत होकर हमारे वार्ड में टावर से फैल रही बिमारियों के कारण टावर हटाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक लक्ष्मीनारायण पिता मांगीलालजी पडियार निवासी ग्राम सारंगी तहसील-पेटलावद द्वारा की बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत राशि की प्रथम किस्त जमा हो जाने के पश्चात आवासहीन को आवास बनाने के लिए भूखंड प्रदान नहीं करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक भेरूलाल पिता कोदा मैड़ा, निवासी ग्राम दुलाखेड़ी द्वारा की बताया गया कि कम्प्यूटर के खाता-खसरा नकल के राजस्व रेकार्ड व भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका में मेरा नाम त्रुटिवश गलत दर्ज हो जाने से संशोधन कर मेरा सही नाम दर्ज करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारीयों को निराकरण करने के निर्देश दिए।
विकासखण्ड पेटलावद में 76 आवेदन आए तथा जिला मुख्यालय पर 63 आवेदन आए, इस प्रकार जनसुनवाई में कुल 139 आवेदन आए। कलेक्टर ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं  जनपद पंचायत पेटलावद में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद द्वारा जनपद पंचायत परिसर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया।
इस दौरान एडीएम सर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्रसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद अनिल कुमार राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. बघेल, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।  



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)