एक पेड़, गुरुदेव के नाम: गायत्री परिजनों ने पौधा रोपण किया

0

 



रजनीकांत शुक्ला। मालवा लाइव
हरितमा संवर्धन आंदोलन के तहत गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री परिवार पेटलावद ने एक पेड़ ~गुरुदेव के नाम कार्यक्रम आयोजित कर 101 पौधे लगाने के संकल्प के साथ श्रेयर्स हायर सेकेंडरी रायपुरिया परिसर में बच्चो के साथ मिलकर पौधा रोपण किया।
 बच्चो को वृक्ष का महत्व बताते हुए उनसे वृक्षारोपण करवा कर उनके द्वारा रोपित पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गई। जिसमे गायत्री परिवार का पूरा सहयोग रहेगा। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी और सफलता विद्यालय के डायरेक्टर गोपाल सिंह चौधरी ने वृक्षारोपण हेतु उनकी और से 100 ट्री गार्ड उपलब्ध कराने की बात कही । 
कार्यक्रम के दौरान प्रधान ट्रस्टी कृष्णसिंह राठौर , भेरूलाल पाटीदार राजेंद्र पाटीदार, रजनीकांत शुक्ला, सत्यनारायण पालीवाल, परिवाजक नीरज पटेल के साथ कई गायत्री परिजन उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)